डीएनबी भारत डेस्क
मोहनिया अनुमंडल के 8 केंद्रों पर आज बीपीएससी की 71 वीं संयुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया है। सभी केंद्रों पर स्टैटिकस मजिस्ट्रेट जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इस संबंध में मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया की बीपीएससी 71 वीं का आज एक्जाम है और मोहनिया में आठ जगह केंद्र बनाए गए हैं सभी जगह पर पूखता इंतजाम किया गया मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

सभी जगह अभी शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है । परीक्षार्थियों की एंट्री 11:00 बजे तक होगी उसके बाद गेट बंद कर दी जायेगी और परीक्षा 12:00 बजे से 2:00 बजे तक होगी। गेट से एंट्री करते समय वीडियोग्राफी कराई जा रही है। सभी केंद्रो पर जैमर लगाए गए हैं। जिले से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है।
मोहनिया के शारदा ब्रजराज प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार ने बताया की हमारे सेंटर पर 600 परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। केंद्रो पर सभी प्रकार का व्यवस्था किया गया है जैसे लाइट बिजली पानी शौचालय और जैमर का भी व्यवस्था किया गया है।
मुख्य गेट से एंट्री करने से लेकर कमरे की गेट तक तीन जगह पर परीक्षरथियो की जांच की जा रही है। केंद्र पर परीक्षरथियों की एंट्री 9:30 बजे से लेकर 11:00 बजे तक होगी, 11:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी की एंट्री नहीं होगी।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट